कानपुर, नवम्बर 9 -- कानपुर, संवाददाता। मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का प्रस्ताव भेजकर आरोपित ने युवती से 7.50 लाख रुपये की ठगी की। आरोपित ने खुद का बिजनेसमैन और एनजीओ संचालक बताकर पीड़ित को विश्वास में लिया। साथ ही युवती के नाम पर 7.50 लाख रुपये का लोन कराकर रकम हड़पने के बाद आरोपित ने नंबर ब्लॉक कर दिया। ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने साइबर सेल में मुकदमा दर्ज कराया। सिविल लाइन्स निवासी युवती के अनुसार उन्होंने एक मेट्रोमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई थी। बीती चार मई 2025 को उनकी प्रोफाइल पर शादी के लिए प्रस्ताव आया। आरोपित ने खुद को नोएडा स्थित आईटी कंपनी का पूर्व कर्मचारी होने की जानकारी दी। कुछ समय बाद पुणे में एक ब्यूटी पार्लर कंपनी की फ्रेंचाइजी और आर्टिफिशियल ज्वैलरी का व्यापार के अलावा एक एनजीओ संचालित करने के बारे में बताया। आरोप...