कन्नौज, अगस्त 13 -- कन्नौज। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण करने वाले आरोपित को कोतवाली पुलिस ने दबोच लिया। पकड़े गए युवक को पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी 18 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। युवती ने प्रार्थना पत्र में कहा था कि क्षेत्र के गांव शरीफापुर निवासी मुकेश पुत्र स्वर्गीय देवेंद्र ने उसे प्रेम जाल में फांस लिया और शादी का झांसा देकर महीनो तक उसके साथ यौन शोषण किया। जब वह गर्भवती हो गई तब मुकेश ने शादी से इनकार कर दिया और उसे चरित्रहीन करने लगा। पीड़ित युवती को जब आठ माह का बच्चा हो गया तब परिजनों ने उसे एक निजी अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने मृत बच्चों को जन्म दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी मुकेश को पाल चौराहा...