हापुड़, जून 6 -- क्षेत्र के एक गांव में युवती के साथ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले युवक ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। पीडि़ता के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी 19 वर्षीय बेटी 24 मई को क्षेत्र में ही दवाईं लेने के लिए गई थी। तभी परिजनों ने युवती को गांव के युवक के साथ बाइक पर एक होटल में जाते हुए देखा। पीछा करते हुए दोनों को पकड़ लिया। जिसके बाद पता चला कि युवती के साथ युवक पिछले दो साल से शारीरिक संबंध बना रहा है। आरोप है कि युवक ने युवती की नग्न अवस्था में कुछ वीडियो बना ली, जिनको अब वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीडि़ता ने बताया कि वह दो साल से शादी का झांसा दे रहा था, लेकिन अब शादी करने से इंकार कर रहा है।...