गिरडीह, जून 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। शादी का झांसा देकर युवती का यौन शोषण किये जाने तथा एकरारनामा के बावजूद युवक द्वारा शादी से इंकार कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एसपी कोलियरी सिमरियाधौड़ा निवासी मो सबीर, मो फिदा हुसैन, सोनू हुसैन, शुगनी खातून, मो मोजिम्मल को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। क्या है मामला पीड़िता का कहना है कि लगभग तीन साल पहले मो सबीर ने उसे अपने झूठे प्यार व मोहब्बत के जाल में फंसाया तथा शादी का झांसा देकर कई बार उसका यौन उत्पीड़न किया तथा जब भी शादी करने की बात मो सबीर से करते तो वह हमेशा टाल-मटोल करता रहता। इसी तरह दो वर्ष बीत गया। जब वह शादी करने की बात उससे ...