बस्ती, नवम्बर 9 -- बस्ती, निज संवाददाता। शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो व फोटो बना लिया और शादी करने से भी इंकार कर दिया। वीडियो व फोटो डिलीट करने के लिए कहने पर पैसे की मांग की। प्रकरण में रुधौली पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुधौली थानाक्षेत्र की रहने वाली युवती ने तहरीर में बताया है कि उनके संपर्क में गोरखपुर जिले का रहने वाला आनन्द कुमार आया। दोनों के बीच बातचीत होने लगी और नजदीकियां बढ़ गई। आरोप है कि इसका फायदा उठाकर आरोपी आनंद ने शादी करने का झांसा दिया और युवती संग शारीरिक संबंध बनाया। इस दौरान उसने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो भी मोबाइल से बना लिया। जब युवती ने शादी करने के लिए कहा तो वह टालने लगा। दबाव बना...