संतकबीरनगर, अक्टूबर 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के मेंहदावल थाना क्षेत्र के एक गांव की एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों पर अपहरण, शारीरिक शोषण करने, मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की मां ने लिखा है कि उसकी बेटी को गांव निवासी जितेन्द्र, उसकी मां सरोजा और बहन अंजू साजिशन बहला-फुसलाकर मुंबई ले गए थे। वहां उसे एक अज्ञात स्थान पर रखा गया, जहां किसी से संपर्क करने की अनुमति नहीं दी जाती थी। तहरीर में आरोप है कि जितेन्द्र ने युवती को शादी का झांसा देकर करीब तीन माह तक शारीरिक शोषण किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी किया। किसी तरह वहां से वह भागकर अपने घर पहुंची और परिजनो...