लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- गोला गोकरननाथ, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही एक युवक पर शादी का झांसा देकर कई महीनों तक शारीरिक शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी लंबे समय से विवाह का भरोसा दिलाकर उसका शोषण करता रहा, लेकिन जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो वह लगातार बहाने बनाकर पीछे हटने लगा। पीड़िता के मुताबिक जब उसने घटना की शिकायत मुस्तफाबाद चौकी में दी तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकियां दी। युवती का आरोप है कि वह कई महीनों से न्याय की उम्मीद में पुलिस के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। घटना का जिक्र करते हुए युवती ने बताया कि एक दिन वह अपने भाई को खाना देने खेत की ओर जा रही थी तभी गांव का ही आरोपी युवक अपने साथियों के साथ रास्ते में मिला और कथित रूप से जबरन ...