बुलंदशहर, मई 24 -- सिकंदराबाद कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला निवासी युवती ने एक व्यक्ति पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण और तीन लाख रुपये ठगने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपी पर धर्मान्तरण के लिए दबाव बनाने का भी आरोप लगाया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी और उसके भाई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला निवासी पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि यूनुस निवासी गांव मंडपा थाना दनकौर गौतमबुधनगर ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका शारीरिक शोषण किया। इस दौरान उसने दो बार उसका गर्भपात भी कराया। उसने अपने रिश्तेदार से तीन लाख रुपये उधार लेकर उसे दिए थे। जिसे उसने वापस नहीं किया। शादी के लिए कहने पर उसने धर्मान्तारण करने के लिए कहा। आरोपी ने अपने आपको अविवाहित बताया था, जबकि वह शादीशुदा है। गत 13 मई को वह उसे छो...