आगरा, नवम्बर 8 -- सदर कोतवाली क्षेत्र की रहने वाले युवती ने बीती तीन नवंबर को तहरीर देकर आरोपी युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेजा गया है। सीओ आंचल चौहान ने बताया कि शहर की रहने वाली युवती ने बीते दिनों कोतवाली में तहरीर देकर एक युवक पर शादी का झांस देकर शारीरिक शोषण करने का आरोप लगाया था। मामले में पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही थी, लेकिन वह गिरफ्त से बाहर था। शुक्रवार की शाम को आरोपी रितिक तहसील के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बार कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...