अयोध्या, मई 27 -- तारुन, संवाददाता। थाना क्षेत्र की एक ग्राम सभा मे शादी का झांसा देकर युवती से गांव का युवक पांच वर्षों से शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है। रविवार की रात युवक ने घर मे जाकर युवती की पिटाई कर दिया। पीड़िता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। मामला थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी क्षेत्र गयासपुर के एक गांव की है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि युवक पवन ने उससे बातचीत करते हुए बीते 5 सालों से शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बन्ध बना रहा है। रविवार की रात करीब 8 बजे वह घर पर अकेली थी। आरोपी युवक अपने साथी के साथ घर आ गये। युवक मोबाइल से किसी अज्ञात महिला से बातचीत कर रहा था। जब उसके बारे में पूछा तो वह गाली गलौज देने लगा। जब मैने मोबाइल मांगी तो युवक ने मोबाइल अपने दोस्त को दे दिया। किसी तरह मोबाइल हाथ लगी तो पासवर्ड मांगा जिसपर गुस्साए युवक ने ल...