कोडरमा, दिसम्बर 4 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कोडरमा न्यायालय में सुनवाई चल रहे एक मामले में मुक्ति बर्मन नामक युवती ने एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन में युवती ने कहा कि उसे शादी का झांसा देकर मरकच्चो के बेला जमुनिया गांव के नीतीश कुमार, पुत्र गजेंद्र पंडित ने केस उठाने की धमकी दी है। युवती का आरोप है कि उसका प्रेम प्रसंग नीतीश कुमार के साथ था और वह घर छोड़कर उसके साथ हैदराबाद भी गई थी। लेकिन बाद में नीतीश शादी से मुकर गया। मामले में युवती ने मरकच्चो थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसकी सुनवाई कोडरमा न्यायालय में चल रही है। इस केस में नीतीश कुमार को जेल भी भेजा गया था, लेकिन अब वह हाईकोर्ट से जमानत पर छूटा हुआ है। युवती का आरोप है कि नीतीश ने दूसरी जगह अपनी शादी तय कर ली है और वह उस पर केस उठाने और सुलह करने का दबाव डाल ...