लखीमपुरखीरी, मई 29 -- धौरहरा। क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली एक तलाक़शुदा युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि हरसिंगपुर गांव में रहने वाले सलमान ने शादी का झांसा देकर एक वर्ष तक दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी करने की बात की तो अब वह इनकार कर रहा है। पुलिस ने अब तक रिपोर्ट दर्ज नही की है। वहीं बताया जाता है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। प्रभारी अपराध निरीक्षक गंगा प्रसाद ने बताया तहरीर मिली है, जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...