फिरोजाबाद, अप्रैल 28 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि युवक उससे 50 हजार रुपये व आभूषण लेकर चला गया। थाना क्षेत्र की एक युवती का आरोप है कि एक वर्ष से उसके गांव का सुमित बहला फुसलाकर कर अपने साथ ले गया। उसके बाद पीड़िता को शादी का झांसा देकर उसके साथ सम्बंध बनाए। जब युवती ने शादी के लिए दवाब बनाया तो वह लगातार शादी का आश्वासन देता रहा। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी 29 अप्रैल को शादी कर रहा है। ऐसे में वह दूसरी लड़की की जिंदगी से खेल रहा है। पीड़िता का आरोप है कि 23 अप्रैल को आरोपी ने उसे नहर पुल स्टेशन रोड पर बुलाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया जिससे वह अचेत हो गई। वह 50 हजार रुपये व चेन लेकर अचेतावस्था में छोड़कर भाग...