बुलंदशहर, सितम्बर 13 -- महिला को शादी का झांसा देकर युवक द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि उनकी ससुराल में ही पड़ोस में एक युवक रहता था, जिसका उनके घर में आना-जाना था। शादी का झांसा देकर युवक ने महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद युवक ने महिला को साथ में भागकर शादी करने की बात कही। तीन सितंबर को अपने ससुराल से निकल गई। साथ में घर में से 70 हजार रुपये चोर कर ले गई। युवक की ओर से बताए गए स्थान पर पहुंची, जहां आरोपी उसको मिल गया। युवक ने महिला के गहने उतरवा लिए, जिसमें एक अंगूठी, एक चेन व एक जोड़ी सोने के कुडंल थे। युवक ने वह सब बेच दिए और रुपये अपने पास रख लिए। इसके बाद आरोपी ने महिला को वापस घर जाने को कहा और जल्द शादी करने की बात कही, इसके बाद पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ। पीड़िता ने जहांगीरपुर थाने में...