पीलीभीत, अक्टूबर 7 -- बीसलपुर। शादी का झांसा देकर महिला के साथ शारीरिक शोषण करने के बाद फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने की धमकी दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बीसलपुर के एक गांव की महिला ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि काफी समय पहले युवक ने उसे प्रेम जाल में फंसा लिया। आरोप है कि शादी का भरोसा दिलाकर उसके साथ शारीरिक शोषण करता रहा। उसकी आपत्तिजनक वीडियो व फोटो बना लिए। शादी करने को कहने पर साफ इनकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी सुधीर कुमार व राहुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...