मुरादाबाद, अगस्त 24 -- अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र निवासी महिला ने बीते दिनों डीआईजी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वह मझोला थाना क्षेत्र के नयागांव गागन में रहती है। महिला के अनुसार सिविल लाइंस के हरथला झांझनपुर निवासी मोगली उर्फ बंटी नाम के युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसका शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। पीड़िता के अनुसार उसने पुलिस में शिकायत की लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए डीआईजी मुनिराज जी ने सिविल लाइंस पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए थे। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी मोगली उर्फ बंटी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, धमकी देने और एससीएसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी की ...