मेरठ, अक्टूबर 30 -- लोहियानगर थाना क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। घरों में काम करने वाली एक महिला ने आरोप लगाया है कि पास की कॉलोनी में रहने वाले युवक ने उसे शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। शादी के लिए कहने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर घर से निकाल दिया। बुधवार को पीड़िता ने एसएसपी दफ्तर पहुंचकर शिकायत की। पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि घटना 23 अक्टूबर की है। वह रोजाना की तरह घरों में काम करके लौट रही थी, तभी आरोपी युवक उसे रास्ते में मिला और बहाने से अपने घर ले गया। महिला का आरोप है कि आरोपी ने जबरन उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। कुछ दिन बाद जब उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई, तो आरोपी ने शादी का वादा कर मामला शांत कराया। महिला ने बताया कि जब उसने आरोपी से शादी करने का दबाव डाला, तो उसने उसके ...