संभल, सितम्बर 2 -- जुनावई। थाना क्षेत्र की एक महिला ने उझानी थाना क्षेत्र के युवक पर शादी का झांसा देकर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि आठ माह पहले उसके पति की मृत्यु के बाद उसकी जान-पहचान उझानी निवासी प्रमोद कुमार से हुई थी। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती रही। महिला का आरोप है कि युवक ने उसे शादी का भरोसा दिलाकर बुलाया और फोटो खींचने के साथ-साथ उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोप है कि बीते 28 अगस्त को आरोपी युवक महिला के गांव पहुंचा और उसे जंगल में बुलाकर जबरन छेड़छाड़ की। जब महिला ने शादी की बात रखी तो युवक ने साफ तौर पर शादी से इंकार कर दिया। थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी प्रमोद कुमार के खिलाफ छेड़छाड़ की धारा ...