बिहारशरीफ, मार्च 4 -- शादी का झांसा देकर महिला बीएसएफ जवान का यौन शोषण चार साल में कारोबार करने के नाम पर 14 लाख की ठगी भी की बीएसएफ जवान ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ करायी एफआईआर शहर के अहियापुर का रहने वाला है आरोपी आयुष कुमार गौतम फोटो 04 शेखपुरा 01 - आरोपी का फ़ाइल फोटो शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। दो बच्चों के पिता ने सोशल साइट शादी डॉट कॉम पर अपने को कुंवारा बता और गलत प्रोफाइल डाला कर एक महिला बीएसएफ जवान को शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण किया तथा उससे 14 लाख की ठगी भी कर ली। यौन शोषण और ठगी करने वाले आरोपी शहर के अहियापुर निवासी आयुष कुमार गौतम के खिलाफ मंगलवार को बीएसएफ जवान द्वारा सदर थाने में एफआईआर करायी गयी है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपी घर छ...