रांची, दिसम्बर 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। पंडरा ओपी के बजरा बड़का टोली में रहने वाली विधवा महिला सूरज कुमारी के साथ एक युवक ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया और बाद में मुकर गया। मामले में पीड़िता की लिखित शिकायत पर प्रकाश उरांव के विरूद्ध केस दर्ज किया गया है। आरोपी युवक प्रकाश गुमला के घाघरा थाना क्षेत्र के हुटार गांव का रहने वाला है। वह अभी पंडरा के हेहल मडई में रहता है। पीड़िता इटकी रोड में एक नर्सरी में काम करती है। यहीं पर उसकी मुलाकात प्रकाश से हुई। इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए व सहमति से अतरंग संबंध बने। आरोप है कि आरोपी बराबर शादी का झांसा देकर यौन संबंध कायम करता था, इस मामले में जब सूचक ने दबाव बनाया तो उसने मोबाइल फोन पर महिला का नंबर ब्लॉक कर दिया व भाग गया। इधर, केस दर्ज किए जाने के बाद पुलिस आरोपी की खोजबीन...