पीलीभीत, फरवरी 24 -- पीलीभीत,संवाददाता। शादी का झांसा देकर थाना गजरौला में तैनात दरोगा ने बागपत की युवती के साथ दुष्कर्म किया। बाद में शादी करने से मुकर गया। एसपी के आदेश पर थाना गजरौला में सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने आरोपी दरोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बागपत जिले के थाना अम्बेडकरनगर टटीरी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि वह पिछले कुछ समय से गुरुग्राम हरियाणा में रहती है। एक दिन फेसबुक पर अंकित नाम के युवक ने खुद को पुलिस का दरोगा बताते हुए बातचीत करना शुरू की। उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। अंकित बागपत जिले के बसौली का रहने वाला है। वह वर्तमान में गजरौला थाने में तैनात है। आरोपी ने उसको शादी की बात करने के लिए दिल्ली और मेरठ में बुलाकर शारीरिक संब...