मुजफ्फरपुर, नवम्बर 18 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। वहीं, जब युवती गर्भवती हो गई तो युवक ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया। युवती ने मंगलवार को सकरा थाने में युवक व उसके परिजनों के खिलाफ आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, आवेदन मिलने के बाद पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि गांव के युवक ने शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया और दो साल तक झांसा देकर उसका शोषण किया। इस दौरान वह गर्भवती हो गई। इसकी जानकारी स्वास्थ्य जांच कराने के बाद हुआ। वहीं, जब युवक को उसके गर्भवती होने की जानकारी देते हुए शादी करने की बात की तो उसने साफ इंकार कर दिया। जब अपने परिजनों के साथ उसके घर पहुंच...