भदोही, फरवरी 18 -- भदोही, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो युवक ने बनाया। उसके बाद दूसरे स्थान पर खुद की शादी तय करने लगा। जिससे आहत होकर 11 फरवरी को आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने भाई की शिकायत पर सोमवार को आरोपित को गिरफ्तार करके जेल रवाना किया। मृतका के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आरोपी युवक ने उनकी बहन को शादी का झांसा देकर अश्लील वीडियो बनाया लिया था। उसे छह माह पूर्व इंस्टाग्राम पर वायरल किया था। उसके बाद से वह मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। आरोपित ने दूसरी शादी की तैयारियां शुरू कर दी थीं। ऐसे में आहत होकर बहन ने 11 फरवरी को विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। शहर कोतवाल अश्विनी कुमार ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर धारा-108 बीएनएस ...