लखीमपुरखीरी, अप्रैल 20 -- सिंगाही। थाना क्षेत्र की एक दलित युवती को उसके सजातीय प्रेमी ने अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। इस पर युवती ने थाने में तहरीर दी। इस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। शनिवार रात युवती ने अपनी बिरादरी के ही निखिल नामक युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। इसमें कहा गया है कि उसका निखिल के साथ काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती का आरोप है कि निखिल ने शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए। उसके शादी करने को कहने पर निखिल ने शादी करने से मना कर दिया। इस पर दोनों के घरवालों ने पंचायत में बैठकर समझौता किया। पंचायत में लड़का और उसके घरवाले शादी करने पर राजी हो गए। 19 अप्रैल को कस्बे के एक मं...