बरेली, मई 18 -- सिरौली। व्यक्ति ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कस्बे के मोहल्ला प्यास के युवक नोमान ने उसकी बेटी से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। आरोप है कि युवक ने शादी के लिए दहेज में पांच लाख रुपए की मांग की। दहेज की मांग पूरी न होने पर युवक ने शादी से इन्कार कर दिया। पिता की शिक़ायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। इसके बाद से युवक फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष रामरतन सिंह ने युवक की गिरफ्तारी को टीम लगा दी थी। शनिवार को युवक को शाहपुर मोड़ से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...