मुरादाबाद, जून 21 -- थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह सिरसवां दोराहा के एक प्राइवेट अस्पताल में नर्सिंग का काम करती थी, वहां पर एक युवक भी मेरे साथ अस्पताल में काम करता था,उसने मुझे शादी का झांसा देकर अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया और करीब मेरे साथ 4 वर्ष से लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा जब शादी को कहा, तो शादी से इंकार कर दिया। गर्भवती होने पर जबरन गर्भपात करा दिया। इसके बाद अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने कुलदीप, रिंकू, दीपक शर्मा, निवासी ग्राम पाडली वाजे भगतपुर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच डिप्टी एसपी ठाकुरद्वारा को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...