मैनपुरी, अक्टूबर 29 -- एलाऊ। शादी का झांसा देकर प्रेम संबंध बनाए और जब शादी के लिए दबाव बनाया तो प्रेमिका को धोखा दे दिया। इतना ही नहीं अब आरोपी प्रेमी की शादी हो रही है। बुधवार को पीड़िता एसपी कार्यालय पहुंची और शिकायती पत्र दिया तो एसपी के निर्देश पर आरोपी प्रेमी के खिलाफ एलाऊ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है। पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ कई बार प्रेमी ने शारीरिक संबंध बनाए और अश्लील वीडियो भी बनाए। मामला एलाऊ थाना क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां की निवासी युवती ने शिकायती पत्र देकर जानकारी दी कि थाना क्षेत्र के ग्राम जटपुरा निवासी जीतू पुत्र जवाहरलाल से उसके प्रेमसंबंध हो गए। दो साल से जीतू प्रेमसंबंध बनाकर उससे शादी करने की बात कहता रहा। शादी काझांसा देकर उसने भोगांव, बेवर जाने वाले मार्ग पर स्...