हापुड़, नवम्बर 3 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में युवक ने शादी का झांसा देकर अपनी प्रेमिका को घर से भगा लिया। जब पीड़िता के परिजन उसे वापस लाने पहुंचे तो आरोपी और उसके पिता ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि इस दौरान युवती की बहन के कपड़े फाड़ दिए और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश की गई। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। हाफिजपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बहन का गांव अकड़ौली निवासी विपुल चौधरी के साथ छिपकर प्रेम संबंध चल रहा था। दोनों आपस में चोरी-छिपे मिलते थे। दो नवंबर 2025 को करीब चार बजे शादी का झांसा देकर विपुल उसकी बहन को अपने घर ले गया। इसकी जानकारी मिलते ही उसके पिता पीड़िता के घर पहुंचे। उसने पीड़िता व उसके परिजन से बहन को उसके घर से वा...