महाराजगंज, जून 9 -- परतावल,महराजगंज, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर पांच साल तक यौन शोषण करने और अब शादी से इंकार करने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़ित युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। पीड़िता ने बताया कि श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला युवक पांच सालों से बातें करता था। शादी का झांसा देकर वह शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा। वह जब भी जहां भी बुलाता था, वह चली जाती थी। अब वह शादी करने से मना कर रहा है। फोन करने पर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा है। धमकी दे रहा है कि अगर कहीं शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा। इसकी जानकारी उसके माता-पिता, भाई-बहन सबको है। उसके परिवार के लोग भी शादी कराने का आश्वासन दिये थे, लेकिन अब सभी लोग मु...