कानपुर, दिसम्बर 1 -- चकेरी, संवाददाता। एक युवती ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर आरोप लगाया है कि शादीशुदा होने के बावजूद आरोपित ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया। फिर पत्नी को तलाक देकर शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब शादी करने का दबाव बनाया तो आरोपित ने धमकाया। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ चकेरी थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चकेरी निवासी 19 वर्षीय युवती के अनुसार उनके पड़ोस में रहने वाला अजय उर्फ आशू चौहान का उनके घर पर आना-जाना था। पीड़िता ने बताया कि आशू पहले से शादी शुदा है और एक बच्चे का पिता भी है। वहीं घर आने-जाने के चलते पीड़िता की भी आशू से बातचीत होती है। करीब एक साल पहले आरोपित ने उन्हें अपने प्रेमजाल में फंसा लिया। शादीशुदा होने के बावजूद आरोपित पत्नी से तलाक लेकर उस...