हापुड़, मई 4 -- शादी का झांसा देकर पड़ोसी गांव की महिला से दुष्कर्म करते आ रहे युवक ने गुपचुप ढंग में दूसरी जगह शादी रचा ली, जिसका पता लगने पर पांच माह की गर्भवती महिला मां के साथ फरियाद लेकर घर पहुंच गई। जिस पर आरोपी समेत उसके परिजनों ने हमला कर दिया। बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर दी है, जिसमें उल्लेख किया है कि शादी करने का झांसा देकर पड़ोसी गांव का एक युवक साल भर से उसका यौन शोषण करता आ रहा था, जिससे वह अब पांच माह की गर्भवती है। परंतु अपने वादे से मुकरते हुए युवक ने गुपचुप ढंग में एक दूसरी जगह शादी रचा ली। जिसकी भनक लगते ही वह मां को साथ लेकर आरोपी युवक के घर फरियाद लेकर पहुंच गई। परंतु कोई भी सुनवाई करने की बजाए आरोपी ने अपने परिजनों के साथ मिलकर दोनों को घेरते हुए लात घूसों से हमला कर दिया। शोर स...