सीवान, नवम्बर 2 -- गोपालपुर, निज संवाददाता। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छाता गांव में नाबालिक को बहला फुसलाकर एवं शादी करने का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने एवं बाद में मारपीट करने के मामले में युवक व उसके परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस संबंध में नाबालिक युवती ने हुसैनगंज थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि तीन वर्ष पूर्व गांव का ही एक युवक बहला फुसलाकर प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर मांग में सिंदूर भी भर दिया और शारीरिक संबंध बनाने लगा। दो वर्ष पूर्व युवक द्वारा दवा देकर गर्भपात भी कराया गया था। इसके बाद युवती ने दूरी बनाना चाहा मगर चैटिंग और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवक उस से संबंध बनाता रहा। 21 मई को युवक ने जन्मदिन के अवसर पर भी एक महीने बाद शादी करने का बोलकर युवती को बुलाया और संबंध बनाए। फोन पर भी बार बा...