चाईबासा, दिसम्बर 18 -- गुवा, संवाददाता। शादी का झांसा देकर नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण करने के मामले में गुवा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए गुवा थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि गुवा थाना क्षेत्र के बांगो चाम्पिया ने गुवा थाना में लिखित प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि उनकी लगभग 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के साथ जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के डिपासाई गांव निवासी कृष्णा सिंकु ने शादी का झांसा देकर पिछले दो वर्षों से लगातार यौन शोषण किया। हाल ही में नाबालिग के गर्भवती होने के बाद जब इस मामले का खुलासा हुआ तो लड़की के पिता द्वारा लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज किया गया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य अभियुक्त कृष्णा सिंकु को जगन्नाथपुर ...