बदायूं, नवम्बर 19 -- फैजगंज बेहटा, संवाददाता। क्षेत्र की नाबालिग युवती ने गांव के ही युवक पर शादी का झांसा देकर महीनों तक दुष्कर्म करने और गर्भवती होने पर शादी से मुकर जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। युवती का कहना है कि उसने जब शादी का दबाव बनाया तो युवक ने न सिर्फ मना कर दिया, बल्कि दवाइयों के जरिए गर्भ भी गिरवा दिया। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ पिछले कई महीनों से उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा था। जब वह गर्भवती हुई तो उसने युवक से शादी करने की बात कही तो युवक और उसके परिजनों से शादी करने से मना कर दिया और उल्टा धमकाना शुरू कर दिया। युवती का कहना है कि दो दिन पहले थाना फैजगंज बेहटा में प्रार्थना पत्र दिया गया था, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने या जांच शुरू करने की कोई पहल नहीं...