गोरखपुर, जुलाई 17 -- बड़हलगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के बगहा गांव की एक नाबालिग पुत्री का अपहरण करने के आरोपी कृष्णा उर्फ रामराज उर्फ मित्ता यादव पुत्र राजदेव यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया। देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के हेनौता कोठी गांव निवासी आरोपी कृष्णा पर देवरिया जनपद के सलेमपुर, मदनपुर, बरहज थाना में 08 और बड़हलगंज कोतवाली में 02 मुकदमें दर्ज हैं। थाना प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि 14 अप्रैल 25 को बगहा निवासी पिता ने तहरीर देकर बताया था कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को आरोपी कृष्णा यादव बहला-फुसलाकर कर भगा ले गया था। शिकायत पर फोन से जान से मारने की धमकी दे रहा था। तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...