लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के शादी का झांसा देकर 17 वर्षीय किशोरी से युवक ने शारीरिक संबंध बनाए और फिर गर्भपात भी करा दिया। थाना फूलबेहड़ क्षेत्र के एक गांव निवासी 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी की मां ने बताया कि युवक का घर उसके घर के सामने ही रहता है। वह किशोरी से शादी की बात करता था, इसीबीच उसने किशोरी से शारीरिक संबंध बनाए, जब किशोरी गर्भवती हुई तो युवक और उसके घर वालों ने शादी से इंकार करते हुए उसे गर्भपात की दवा खिला दी। इसके बाद सोमवार को किशोरी का गर्भपात हो गया। किशोरी की मां ने पुलिस को सूचना दी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने भू्रण को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। किशोरी का इलाज चला उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...