सहारनपुर, नवम्बर 7 -- शादी का झांसा देकर युवक ने महिला को नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया और उससे लिए पांच लाख रुपये भी वापस नहीं किए। यही नहीं, आरोपी के जीजा ने भी पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने कोतवाली मंडी में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि तीन नवंबर को पीड़िता ने कोतवाली मंडी में 62 फुटा रोड स्थित इंदिरा चौक निवासी मोहसिन पुत्र मसीह पर उसे शादी का झांसा देकर नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोशी की हालत में दुष्कर्म करने और उससे लिए पांच लाख रुपये भी वापस न करने का मामला दर्ज कराया था। मामले में आरोपी मोहसिन के जीजा अफजल निवासी नखासा बाजार नगर कोतवाली को भी नामजद कराया गया था। अफजाल पर आरोप था कि उसने पीड़िता और उसके पति को जान से मारने की धमकी द...