कन्नौज, दिसम्बर 9 -- कन्नौज। समुदाय विशेष के युवक पर शादी का झांसा देकर युवती का धर्म परिर्वतन कराने की साजिश का मामला सामने आया है। युवती के पिता ने आरोपित युवक पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वह उसकी पुत्री से निकाह कर धर्मांतरण का दबाव बना रहा है। मामले में मंगलवार को तकरीबन दो दर्जन ग्रामीण हिन्दू संगठन के लोगों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच गये। पीड़ित पिता का आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने कुछ माह पहले उसे परिवार समेत धर्मान्तरण करने का प्रलोभन दिया था। इन्कार करने पर युवक ने उसकी पुत्री को प्रेमजाल में फंसा लिया और बहला फुसला कर ले गया। पीड़ित ने आरोपित युवक के खिलाफ धर्मान्तरण कानून के तहत कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार से गुहार लगाई। एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिये हैं। बता दें कि,सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गां...