शाहजहांपुर, मई 19 -- कांट, संवाददाता। शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक एक महिला का शारीरिक शोषण करने और जाति सूचक गालियां देकर मारपीट करने के मामले में कोर्ट के आदेश पर आरोपी युवक समेत पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़िता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह एक अन्य जिले की रहने वाली है। पति के लापता होने के बाद बेटी के भरण-पोषण के लिए गुरुग्राम के एक अस्पताल में नौकरी कर रही थी। वहीं उसकी मुलाकात थाना कांट के ग्राम बरनावा निवासी रवि प्रकाश उर्फ अजय शुक्ला से हुई। 14 फरवरी 2023 को रवि उसके घर आया और कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा मिलाकर उसे पिला दी। बेहोशी की हालत में रवि ने दुष्कर्म किया। बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। पीड़ि...