सीतापुर, सितम्बर 27 -- अकबरपुर, संवाददाता। तालगांव कोतवाली इलाके के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती को कोतवाली क्षेत्र के बडाताल गांव मजरा भेलावा निवासी कोटेदार बिजय पुत्र उमेश ने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दो वर्षों से खेत खलिहान में घुसकर निरन्तर शारीरिक संबंध बना रहा था। मामले की भनक किसी तरह परिजनों को लगी। उसके बाद पीड़िता की मां लड़के के घर शादी के सम्बंध में बात करने घर गयी तो लड़के के पिता कोटेदार विजय, पत्नी नाम अज्ञात व भाई दिनेश ने पीड़िता की मां को गाली गलौज करते हुए जानमाल की धमकी देकर घर से भगा दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...