देवघर, मई 18 -- देवघर, प्रतिनिधि। जिले के कुंडा थाना क्षेत्र में एक 23 वर्षीय युवती ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला गंभीर होता देख पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता युवती मूल रूप से धनबाद जिले के पंचेत थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की निवासी है और वर्तमान में कुंडा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में रहती है। युवती ने थाना में दिए आवेदन में बताया कि आरोपी युवक साहिल रेयान पॉल, उम्र 24 वर्ष, ज्योति नगर करनी बाग मोहल्ला का निवासी है। उसके पिता का नाम गज नारायण मंडल है। आरोपी कुंडा थाना क्षेत्र के एक निजी स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। पीड़िता ने बताया कि दो साल पहले उसकी आरोपी युवक से मुलाकात हुई...