कौशाम्बी, नवम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक युवती ने बताया कि पड़ोसी युवक ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक उसका यौन शोषण किया। अब शादी के लिए दबाव बनाया गया तो वह वादे से मुकर गया। इसकी शिकायत करने पर आरोपी के परिजनों ने गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की। पीड़िता के परिवार वालों को भी धमकाया। इसी तरह कोखराज इलाके की युवती का कहना है कि सैनी थाना क्षेत्र के युवक ने शादी का वादा कर उसका यौन उत्पीड़न किया है। अब शादी नहीं कर रहा है। दोनों मामलों की शिकायत पर मुकदमा कायम कर संदीपन घाट व सैनी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...