बागपत, अगस्त 13 -- खेकड़ा। थाना क्षेत्र के एक कस्बे की युवती के साथ विनयपुर गांव के दो भाइयों ने शादी का झांसा देकर कई माह तक दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपियों के पिता ने उसकी पिटाई कर घर से भगा दिया। युवती का आरोप है कि विनयपुर निवासी एक युवक ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और अपने साथ ले गया। करीब दो महीने तक वह और उसका भाई युवती को अलग-अलग स्थानों पर रखते रहे और दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि शादी की बात करने पर उनके पिता ने मारपीट कर भगा दिया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कंतूरा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपी भाइयों को हिरासत में लेकर युवती का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...