शामली, जून 18 -- शहर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने एसपी को शिकायती पत्र देकर प्रेमी पर शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया। यही नहीं पिछले डेढ़ सालों में तीन बार गर्भपात भी कराया है। पीड़िता ने मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी एक महिला ने मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायती पत्र दिया। जिसमें उसने बताया कि वह तलाकशुदा है, जिसको पांच वर्ष का पुत्र है। कोई सहारा न होने पर उसकी मुलाकात करीब डेढ़ वर्ष पूर्व जुनेद पुत्र उस्मान निवासी नोकुआ रोड थाना शामली से हुई। उक्त आरोपी जुनैद ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसके साथ बिना निकाह किया लीव एंड रिलेशनशिप के नाम पर एक साथ पति पत्नी की तरह रहने लगा। बार बार कहने पर भी शादी नहीं की। शा...