हरिद्वार, सितम्बर 19 -- बहादराबाद थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक पक्ष के युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, युवती को एक अज्ञात नंबर से मिस्ड कॉल आई। इसके बाद युवक ने युवती से फोन पर बातचीत शुरू की। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और बातचीत प्यार में बदल गई। इसके बाद दोनों ने मुलाकात की। इस दौरान युवती को पता चला कि युवक दूसरे पक्ष से है। इसके कारण उनके बीच विवाद हुआ। युवती का आरोप है कि युवक ने उसे दोस्ती की और शादी का वादा किया। इस विश्वास पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध स्थापित हुए। बाद में युवती को युवक की असलियत पता चली कि वह दूसरे पक्ष का है। युवती का कहना है कि युवक ने शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद वह बहादराबाद थाने पहुंची और शिकाय...