रुद्रपुर, जुलाई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने गुरुवार को नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में सितारगंज के युवक को रोडवेज स्टेशन से गिरफ्तार किया है। युवक पर फेसबुक के जरिए शादी का झांसा देकर दो वर्षों से शारीरिक शोषण करने का आरोप है। गुरुवार को नाबालिग से जुड़े दुष्कर्म के मामले में कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर सितारगंज के युवक को गिरफ्तार किया है। बुधवार को ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी थी। आरोप था कि उसकी नाबालिग पुत्री को शक्तिफार्म थाना सितारगंज के रहने वाले अंकित मिस्त्री पुत्र परितोष मिस्त्री ने फेसबुक के जरिये बहला-फुसलाकर पहले शादी का झांसा दिया और फिर दो वर्षों तक शारीरिक शोषण करता रहा। जब उसने युवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही तो उसे जान से मारने की धमकी दी ...