हरदोई, मार्च 11 -- हरदोई। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया, जहां से जेल भेज दिया गया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि 22 फरवरी को कोतवाली देहात में एक महिला की ओर से शिकायती पत्र दिया गया था। इसमें कोतवाली शहर क्षेत्र के गुप्ता कॉलोनी निवासी शिवम शुक्ला उर्फ गोलू के खिलाफ आरोप लगाया था कि उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। अब शादी करने से मना कर रहा है। आरोप है कि शादी के लिए कहने पर उसे गाली गलौज और उसके साथ मारपीट करते हैं। इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। जांच के दौरान एससी एसटी एक्ट का भी आरोप लगा हुआ है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही थी। इसी बीच आरोपित को मोहल्ले के बाहर ही कोतवाली देहात में तैनात उपनिरीक्षक मोहम्मद अमजद व सि...