मुरादाबाद, अगस्त 5 -- कटघर थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के साथ-साथ जान से मारने की धमकी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कटघर थाना क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके रिश्तेदारी में शामिल अलीगढ़ के छर्रा निवासी एक युवक ने शादी का वादा करके 27 मार्च 2024 को उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। बाद में शोषण करता रहा। इस दौरान जब भी वह शादी के लिए कहती तो आरोपी हर हाल में शादी करने की बात कहता। पीड़िता के मुताबिक उसने कोर्ट मैरिज पर जोर दिया तो आरोपी ने विश्वास दिलाने के लिए उसके गले में मंगलसूत्र डाल दिया और मांग भरते हुए कहा कि यह तेरा बर्थडे गिफ्ट है, अब तो तू मुझ कर भरोसा कर सकती ...