साहिबगंज, अप्रैल 28 -- उधवा। राधानगर थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते शनिवार की रात एक युवक दुष्कर्म करने की नियत से युवती के घर में घुस गया था। जानकारी के अनुसार कथित आरोपी अफताब आलम देर रात उक्त युवती के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया। युवती के हल्ला करने पर घर के लोग जाग गए और कथित आरोपी को पकड़कर उसकी जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। इधर, युवती के बयान पर राधानगर थाना प्रभारी अमर कुमार मिंज ने केस दर्ज कर कथित आरोपी को रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। युवती ने आरोप लगाया है कि इससे पहले भी उक्त युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...