लखीमपुरखीरी, जून 18 -- मैगलगंज कोतवाली के नवागत प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने लगभग 25 दिन पुराने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के महिला संबंधित मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मैगलगंज क्षेत्र की एक महिला ने 22 मई को कस्बे में क्लीनिक चला रहे प्राइवेट चिकित्सक शमशाद हुसैन खां निवासी मोहल्ला एमनजई, जलालनगर, थाना सदर बाजार, जनपद शाहजहांपुर के विरुद्ध मैगलगंज कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि आरोपी चिकित्सक ने उसे अपनी क्लिनिक पर नौकरी देते हुए उसे बहला फुसलाकर धर्म परिवर्तन करने का वादा करते हुए शादी करने का वादा किया। इस दौरान उसने कई बार महिला के साथ शारीरिक संबंध भी बना लिए। महिला ने बताया कि वह विवाहित है और उसका पति शराब का आदी है जिसके चलते उसका पति उसके साथ प्रतिदिन मारपीट कर परेशान किया करता था...